KORBA: सीतामणी के कुंज नगर में एक युवक की हत्या… संदेही युवको को पुलिस ने लिया हिरासत में…

424

कोरबा। सीतामणी क्षेत्र के कुंज नगर में एक युवक की हत्या कर दी गई है। वारदात की खबर मिलते ही कोतवाली पुलिस ने मौके पर पहुंचकर संदेही युवकों को हिरासत में लिया हैं।

बता दें कि वारदात गुरुवार रात की है। मुख्य मार्ग से सीतामढ़ी क्षेत्र के कुंज नगर में बीती रात कुछ युवकों एक युवक से पुरानी रंजिश भुनाने घर मे घुस गए। नशे की हालत में घुसे युवकों ने में घुसकर जमकर तोड़फोड़ की और मारपीट किया। इतना ही नही नशे में धुत युवकों ने लाठी-डंडे और धारदार हथियार से 26 वर्षीय कुंज यादव पर हमला कर दिया जिससे उड़की मौत हो गई। इस घटना में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया जिसका अस्पताल में इलाज चल रहा है। खबर मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच गई और प्रत्यक्षदर्शियों से मिली जानकारी के आधार पर कुछ संदेही युवकों को हिरासत में लिया है।इस घटना से कुंज नगर में भय का माहौल व्याप्त है। घटना के बाद आज सुबह बस्तीवासियों ने पुलिस से आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग करते हुए कोतवाली पंहुचे थे।

 इस संबंध में कोतवाली थानेदार राजीव श्रीवास्तव ने बताया कि गुरुवार की रात कुंज नगर बस्ती में पुरानी रंजिश को लेकर विवाद हुआ और एक युवक की मौत हो गई है। घटना में शामिल संदेही युवकों को हिरासत में लिया गया हैं। इस मामले का जल्द खुलासा करेंगे।