Korba : सोशल मीडिया पर चुनावी वार, आई पॉलिटिकल मीम्स की बहार

0
562

कोरबा। दल, निर्दल की शरण में जीत की उम्मीद लिए उम्मीदवार मैदान में जब उतरेंगे, तब उतरेंगे। पर उससे पहले होली के रंग की तरह चुनावी हंसी-ठिठोली का डिजिटल शुभारंभ तो हो चुका है। हर हाथ की पहुंच वाले सोशल मीडिया के प्लेटफार्म पर भी रंगमंच के कलाकारों की तरह जहां हमारे और आपके नेताजी इन दिनों फार्म में हैं, उनके समर्थकों के बीच भी पॉलिटिकल मीम्स का घाट प्रतिघात भी शुरू हो गया है। यानी ये कहा जा सकता है कि इन डिजिटल माध्यमों पर पॉलिटिकल मीम्स की बहार के साथ सोशल मीडिया पर चुनावी वार अभी से छिड़ गया है। एक ऐसे ही रोचक मीम में सोशल मीडिया के शौकीन विशाल के साथ लखन की साझा तस्वीर शेयर कर कमेंट्स कर रहे हैं। इस तरह लाइक और शेयर का सिलसिला खूब वायरल हो रहा है और इसका लोग जमकर आनंद ले रहे हैं। इस चुनावी जायके से भरपूर नजारे के साथ विधानसभा नजदीक आते ही सोशल मीडिया में मिम्स कई बाढ़ आ गई है।