कोरबा। सोशल मीडिया में गिट्टी चोरी लेकर चहुं दिशाओं में जमकर शोर है। शिकायत के बाद चौकी प्रभारी ओरिजनल चोर की तलाश कर रहे है।
मामला शहर के भीतर शांत और एकांत क्षेत्र की चौकी का है। सूत्र बताते है कि इस एरिया में कबाड़ से जुगाड़ और कोयले के अवैध व्यापार टाइप के काम कुछ सिपाहियों की कृपादृष्टि से चलते ही रहते हैं। घटना की शिकायत ज्यादार थाने में आपसी समझौते में निपटा लिया जाता है लेकिन कभी कभी मामला गंभीर भी हो जाता है।
ताजा मामला है गिट्टी चोरी का है। किसी ने अज्ञात व्यक्ति ने बिक्री के लिए रखे गिट्टी की चोरी कर ली। गिट्टी चोरी की शिकायत जब चौकी पहुंचने पर साहब गिट्टी चोर की तलाश में जुट गए। हालांकि गिट्टी चोरी की गूंज जब सोशल मीडिया में सर्च करने लगी तो… बड़ा बवाल भी हुआ, जो प्रभारी के साथ चौकी प्रभारी की जानकारी में है। सोशल मीडिया में हंगामा मचने के बाद साहब फिर से ओरिजनल चोर की तलाश कर रहे है। चौकी क्षेत्र में हुए अनोखे घटनाक्रम की शहर में भी चर्चा जमकर हो रही है। खबरीलाल की माने तो बहुत जल्द गिट्टी चोर पकड़े जाने की संभावना है।