Korba: हॉट स्प्रिंग के परेड कमांडर रहे, उसूलों के लिए मंत्री को ना कहने वाले कड़क पुलिस कप्तान हैं IPS जितेंद्र शुक्ला

0
699

कोरबा। साल 2015 में छत्तीसगढ़ कैडर मिलने के बाद पुलिस डिपार्टमेंट में पिछले 8 वार्ड से सेवाएं प्रदान कर रहे आईपीएस जितेंद्र शुक्ला को कोरबा जिला एसपी नियुक्त किया गया है। उत्तर प्रदेश मूल के एसपी शुक्ला की छवि एक ऐसे कड़क पुलिस अफसर की रही है, जिन्होंने उसूलों और वर्दी की आन के लिए कभी समझौता नहीं किया। एक ओर समुद्र तल से 16,000 फीट की ऊंचाई पर स्थित हॉट स्प्रिंग परेड का नेतृत्व कर उन्हें छत्तीसगढ़ को गौरवान्वित करने गौरव प्राप्त है, तो दूसरी ओर वे बतौर पुलिस कप्तान अपने अधिकारों की रक्षा के लिए मंत्री और सरकार से भिड़ जाने का साहस भी दिखा चुके हैं।

 

जनवरी 2015 में छत्तीसगढ पुलिस का हिस्सा बने आईपीएस जितेंद्र शुक्ला अंबिकापुर के साथ-साथ सुकमा नारायणपुर महासमुंद और राजनांदगांव के कप्तान रह चुके हैं। सुकमा के बतौर कप्तान जितेंद्र शुक्ला की टकराहट मंत्री कवासी लखमा से हुई थी। मंत्री ने एक थानेदार की बदली किए जाने उन्हें पत्र लिखा, जिसके जवाब में आईपीएस शुक्ला ने पत्र लिखकर मंत्री की बात को ख़ारिज कर दिया था। इसके बाद वे महासमुंद और राजनांदगांव में कप्तान रहे। वे पहले कवर्धा और फिर नारायणपुर में 16 वीं बटालियन के कमान अधिकारी के रुप में पदस्थ रहे। उल्लेखनीय होगा कि वर्ष 2021 में चीनी हमले में शहीद हुए जवानों की याद में आयोजित हॉट स्प्रिंग परेड में आईपीएस जितेंद्र शुक्ला सेरेमनी परेड के हीरो बने। ऐसा पहली बार हुआ, जब छत्तीसगढ़ के किसी आईपीएस को इस परेड में मुख्य भूमिका मिली। हॉट स्प्रिंग परेड का आयोजन चीन के हमले में शहीद हुए जवानों की याद में किया जाता है, जिसमें देशभर से चुनिंदा पुलिस अधिकारियों को परेड के लिए आमंत्रित किया जाता है। नारायणपुर के 16वीं बटालियन के कमांडेंट की जिम्मेदारी के दौरान वे अपनी टीम उस दुर्गम इलाके में पहुंचे, जहां जवान शहीद हुए थे। आजाद भारत के सबसे बड़े हमले की याद में यहां देशभर से आए सुरक्षा बलों के चुनिंदा अधिकारी शहीदों को सलामी देते हैं। लद्दाख क्षेत्र के काफी मुश्किल स्थल हॉट स्प्रिंग में देशभर से पहुंचे आईपीएस अफसरों की टीम का ग्रुप लीडर शुक्ला को बनाया गया और उन्होंने परेड का नेतृत्व भी किया था।