Korba : 17 लाख का चादर जब्त.. इस थाना के थानेदार ने की कार्रवाई.. पढ़े क्या है सच्चाई…

0
127

कोरबा। हाइवे सड़क पर बांगो पुलिस ने 17 लाख कीमती चाद्दर जब्त किया है। पकड़े गए कपड़ा को धारा 102 के तहत कार्रवाई की जा रही है।

बता दें कि पुलिस डिपार्टमेंट से जारी प्रेस रिलीज के मुताबिक बांगो थाना के बैरियर में आने जाने वाले वाहनों की चेकिंग की जा रही है। इस कड़ी एक सुबह वाहन को चेकिंग करने पर भारी मात्रा में चादर भरा मिला। पकड़े गए चादर के वैध दस्तावेज के सम्बंध में गणेश गुप्ता पूछताछ करने पर गोलमोल जबाव देने लगा। दस्तावेज प्रस्तुत न कर पाने से जब्त चादर को धारा 102 के तहत कार्रवाई की है।

 

ये समान हुआ जब्त

 

1080 नग कटपीश एवं 12 बाई 07 के 1080 चादर कीमती 172800 (एक लाख बहत्तर हजार आठ सौ रुपये को पीकप क्रमांक-04 / एमएस / 8876 में परिवहन करते बरामद जब्त किया गया है।