KORBA: 24 घंटा चला सड़क पर आंदोलन… तहसीलदार और टीआई ने जूस पिलाकर प्रदर्शन कराया समाप्त…

0
791

कोरबा। सड़क निर्माण के लिए चल रहे आंदोलन 36 घन्टा बाद समाप्त हो गया है।प्रदर्शनकारियों को तहसीलदार ने जूस पिलाकर सड़क निर्माण कराने की आश्वाशन के बाद हड़ताल को समाप्त किया है।

बता दें कि जर्जर सड़क निर्माण के लिए चल रहे सर्वदलीय आंदोलन को आज नायब तहसीलदार सोनू अग्रवाल और बांकी मोंगरा टीआई राजेश जांगड़े ने सुलह कराकर समाप्त कराया है।शुक्रवार की सुबह से चल रहे जैलगांव चौक में चल रहे आंदोलन को आम आदमी पार्टी और भाजपा ने साथ देकर जान फूंक दिया था।यही वजह है कि प्रदर्शनकारियों को प्रशासनिक टीम लगातार गुमराह करने में रही, पर आंदोलनकारी सड़क निर्माण की मांग पर डटे रहे। आखिरकार शुक्रवार से चल रहे आंदोलन में बढ़ रही भीड़ को देखते हुए प्रशसान ने सड़क निर्माण की सहमति देते हुए अंशनन समाप्त कराया है।आपको यह बताना लाजमी होगा क सड़क पर चल रहे सर्वदलीय अनशन पर प्रशसन दबाव में आया और सड़क मरम्मत तत्काल शुरू करा कर मामला शांत करने का प्रयास किया। आंदोलन के बाद शुरू हुए सड़क मरम्मत के बाद कांग्रेसी नेता आंदोलन को खत्म करने का मूड बना लिए और आंदोलन को स्थगित करने का प्रयास किया, लेकिन दूसरे गुट के नेताओ ने सड़क निर्माण शुरू होते तक आंदोलन में बैठने की बात कही। बात बिगड़ता देख सत्ता पक्ष ने आंदोलन से हाथ खींच लिया। कमजोर पड़ रहे आंदोलन को साथ खड़ा होकर आम आदमी पार्टी ने आंदोलन को और तेज कर दिया है। अब जाकर आया ऊंट पहाड़ के नीचे की तर्ज पर प्रशासन की टीम ने अनोदलंकारियो की बातों को तव्वजो देते हुए हड़ताल समाप्त कराया है।