Korba: 4 सूत्रीय मांग को लेकर स्टॉफ नर्स कर रहे प्रदर्शन.. स्वास्थ्य सुविधा चरमराई…

0
243

कोरबा। मेडिकल कॉलेज में कार्यरत महिला स्टाफ नर्स 4 सूत्रीय मांग को लेकर काली पट्टी लगाकर प्रदर्शन कर रहे है।महिला स्टॉफ़ के प्रदर्शन में चले जाने से स्वास्थ्य सुविधा चरमरा गई है।

 

बता दें कि नर्सिंग ऑफिसर एसोसिएशन के बैनर तले 3 सूत्रीय मांगों को लेकर कोरबा जिला चिकित्सालय, चिकित्सा महाविद्यालय के स्टाफ नर्स प्रदर्शन कर रहे हैं। आपको बता दें कि करोना काल में जान जोखिम में डालकर लोगों को स्वस्थ करने में स्टाफ नर्स की भूमिका काफी रही थी। जिसके बाद भी वेतन सहित कई मूलभूत सुविधाएं उन्हें नहीं मिली। इन्ही सभी बातों को लेकर फिर एक बार प्रदर्शन कर रही है । आने वाले दिनों में अगर उनकी मांगे पूरी नहीं हुई तो और भी तरीकों से प्रदर्शन किया जाएगा।