KORBA: 9 अगस्त से शुरू होगा तिरंगा यात्रा…और 15 को पसान में होगा समापन, MLA ने कार्यकर्ताओ को अधिक से अधिक शामिल होने की अपील…

0
152

कोरबा।भारत के आजादी की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर पाली तानाखार विधायक मोहित केरकेट्टा के नेतृत्व में पाली तानाखार विधान सभा अंतर्गत 9 अगस्त से शुरुवात हो रहा है। यह गौरव यात्रा का समापन 15 अगस्त को पसान में होगा।

बता दें कि कांग्रेस कमेटी के मार्गदर्शन और प्रदेश के मुख्यमंत्री भुपेश बघेल के निर्देशन में आजादी के अमृत महोत्सव को यादगार बनाने के लिए राज्य के सभी विधानसभा क्षेत्र में पैदल यात्रा किया जा रहा है। इस यात्रा को सफल बनाने के लिए सभी विधानसभा के लिए अलग अलग कांग्रेस के कर्मठ कार्यकताओं को जवाबदेही दी गई हैं। पाली तानाखार विधायक मोहित राम केरकट्टा को उनके विधानसभा में तिरंगा यात्रा को सफल बनाने और जन जन तक कांग्रेस के जनहितैषी कार्यो को पहुंचाने की जिम्मेदारी दी गई है। प्रदेश नेतृत्व के निर्देश पर श्री केरकेट्टा ने तिरंगा यात्रा को सफल बनाने रणनीति तैयार की है। उनके जारी बयान के मुताबिक तिरंगा यात्रा की शुरुआत 9 अगस्त से होगीं और इसका समापन स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर यानी 15 अगस्त को पसान में होगा। श्री केरकेट्टा ने इस कार्यक्रम में क्षेत्र कार्यकर्ताओ को अधिक से अधिक शामिल होने की अपील की हैं।