KORBA : 9 लाख रुपए की ठगी, आरोपी फरार

0
33
Oplus_131072

कोरबा-  कोरबा के दर्री थाना क्षेत्र में एक सर्राफा व्यापारी को विश्वास में लेकर 9 लाख रुपए की ठगी का मामला सामने आया है। वारदात को अंजाम देने के आठ महीने बाद व्यापारी ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई। ठग ने पहले व्यापारी का विश्वास जीता और फिर नकली सोने के जेवर देकर बड़ी रकम और असली जेवर हड़प लिए।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, पीड़ित सर्राफा व्यापारी संजय कुमार सोनी, जो कि 2012 से ओम शिव ज्वेलर्स के नाम से स्वर्ण आभूषण बनाने और बेचने का काम करता है, ने नवंबर 2023 में पहली बार एक व्यक्ति को देखा था। वह व्यक्ति, जिसने खुद को हरि सिंह बताया था (जिसका असली नाम समंदर नायक भोपा है), एक महिला के साथ संजय की दुकान पर आया था और छोटे आभूषण बनवाकर ले गया।

इसके बाद, हरि सिंह नियमित रूप से दुकान पर आने लगा और कभी पुराने आभूषण तोड़कर नए डिज़ाइन के गहने बनवाता था। साथ में वह एक महिला और एक बुजुर्ग व्यक्ति को लाता, जिन्हें वह अपनी पत्नी और चाचा बताता था। इस तरह धीरे-धीरे उसने दुकानदार का विश्वास जीत लिया।

ठगी की योजना:

5 जनवरी 2024 को हरि सिंह ने संजय से 210 ग्राम सोने के 21 लॉकेट लाकर नए जेवर बनवाने की बात कही। चूंकि व्यापारी ने पहले भी लॉकेट की जांच की थी और सही पाया था, इस बार उसने जांच नहीं की। इसके बदले में संजय ने उसे लगभग 4 लाख रुपये के सोने-चांदी के आभूषण और 5 लाख रुपये नगद दे दिए, जो उसने अपने भाईयों से लेकर दिया था।