Korba Accident News : तेज रफ्तार ट्रेलर ने बाइक सवार को मारी जोरदार ठोकर, युवक की मौके पर मौत

0
525

कोरबा। Korba Accident News : जिले से हादसे की खबर सामने आ रही है, यहाँ हरदी बाजार थाना क्षेत्र के ग्राम धतूरा के पास एक तेज रफ्तार ट्रेलर की चपेट में आने से बाइक सवार युवक की मौत हो गई। घटना के बाद ट्रेलर चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया। सूचना पर मौके में पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

बता दें कि मृतक की पहचान राम शंकर पटेल के रूप में हुई है, जो कि बलौदा का रहने वाला था। बताया जा रहा है कि ट्रेलर दीपका से बालौदा की तरफ जा रहा था। इस दौरान राम शंकर चौकाबूढ़ा से काम कर अपने घर लौट रहा था। तभी ग्राम धतूरा के पास ट्रेलर ने उसे अपनी चपेट में ले लिया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। राम शंकर राजमिस्त्री का काम करता था। घटना के बाद वाहन चालक फरार हो गया है। फिलहाल पुलिस जांच में जुट गई है।