Saturday, July 27, 2024
HomeपुलिसKorba Agains Drugs: नशे के सौदागरों पर पुलिस ने कसा शिकंजा..480 नग...

Korba Agains Drugs: नशे के सौदागरों पर पुलिस ने कसा शिकंजा..480 नग नशीले कैप्सूल के साथ युवक गिरफ्तार…

कोरबा। नशे सौदागरों पर पुलिस ने शिकंजा कसते हुए 480 नशीले कैप्सूल के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया गया है। पकड़े युवक के खिलाफ एडीपीएस एक्ट तहत अपराध दर्ज करते हुए न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है।

बता दें कि सख्त आईपीएस अफसर यू. उदय किरण (भा.पु.से.) द्वारा अवैध शराब, गांजा एवं अवैध नशीली दवाओ के विरुद्ध सख्ती से कार्यवाही करने सर्व थाना/चौकी प्रभारियों को निर्देश दिया गया है। इसी कड़ी में कोतवाली पुलिस को 02 फरवरी को मुखबीर से सूचना मिली कि एक युवक मिशन रोड चर्च के पास एक बैग में अवैध नशीली प्रतिबंधित दवाई रखा है। मुखबिर की सूचना पर पुलिस अधीक्षक यू उदय किरण को अवगत कराकर आवश्यक निर्देश प्राप्त कर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा एवं नगर पुलिस अधीक्षक विश्वदीपक त्रिपाठी से मार्गदर्शन प्राप्त कर नगर निरीक्षक रूपक शर्मा एवं सायवर सेल प्रभारी कोरबा निरीक्षक सनत सोनवानी के नेतृत्व में पुलिस टीम के द्वारा मौके पर जाकर मुखबीर के बताये हुलियानुसार युवक को घेराबंदी कर पकड़कर पूछताछ करने पर युवक ने अपना नाम साहिल सागर पिता स्व. सुनील सागर, उम्र 25 वर्ष निवासी खपराभट्ठा बुधवारी थाना सिविल लाईन रामपुर कोरबा का रहने वाला बताया ।जिसके पास एक फिरोजी रंग का एक बैग मिला, जिसकी तलाशी लेने पर बैग में Pyeevon spas Puls कंपनी का 480 नग अवैध प्रतिबंधित नशीली कैप्सूल मिला। उक्त 480 नग अवैध प्रतिबंधित नशीली कैप्सूल के संबंध में युवक को बिल प्रस्तुत नहीं कर पाने पर युवक के विरुद्ध धारा- 21 (बी) एनडीपीएस एक्ट के कार्यवाही किया गया है। आरोपी युवक को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया।

इनका रहा योगदान

इस कार्यवाही में नगर निरीक्षक रूपक शर्मा एवं सायबर सेल कोरबा प्रभारी निरीक्षक सनत सोनवानी के नेतृत्व में उप निरीक्षक प्रेम नाथ बघेल, स.उ.नि. राकेश सिंह, प्र.आर. राम पांडेय, चक्रधर राठौर, गुनाराम सिन्हा, चंद्रशेखर पांडेय, राजेश कंवर, आर. अरुण तिकी, दौलत कैंवर्त, टिरेन्द्र सोनी, राजेश कंवर, रितेश शर्मा, प्रशांत सिंह व सुशील यादव की सराहनीय भूमिका रही।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments