Korba Atmanand School Vacancy : कोरबा के आत्मानंद स्कूलों में कंप्यूटर शिक्षक व्यायाम शिक्षक एवं अन्य पदों की वेकेंसी छत्तीसगढ़ शासन, स्कूल शिक्षा विभाग मंत्रालय महानदी भवन, अटल नगर नवा रायपुर के आदेशानुसार जिले में पूर्व से संचालित स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय पम्पहाउस, हरदीबाजार, पाली, करतला, कटघोरा, पोड़ीउपरोड़ा, पसान, कोरबी, बालको एवं एन.सी.डी.सी. कोरबा (हिन्दी माध्यम) विद्यालयों के बैकलांग रिक्त पदों पर प्रतिनियुक्ति / संविदा आधार पर भर्ती की जानी है संस्थावार / पदवार रिक्तियों का विवरण निम्नानुसार है :-
विभाग
कार्यालय कलेक्टर एवं अध्यक्ष
स्वामी आत्मानंद शासकीय इंग्लिश स्कूल
संचालन प्रबंधन समिति
जिला – कोरबा (छ०ग०)
रिक्त पदों की संख्या
कुल 53 पद
रिक्त पदों के नाम
व्याख्याता
प्रधान पाठक
शिक्षक
सहायक शिक्षक
सहायक शिक्षक विज्ञान प्रयोगशाला
कंप्यूटर शिक्षक
व्यायाम शिक्षक
ग्रंथपाल
आवेदन की अंतिम तिथि
30/05/2023
आवेदन कैसे करें
जिला परियोजना कार्यालय समग्र शिक्षा कोरबा कक्ष क्रमांक 2 आईटीआई के पीछे जिला कोरबा के पते पर निर्धारित दिनांक में आवेदन करें
नियम एवं शर्तें
- छत्तीसगढ़ शासन द्वारा अधिसूचित संविदा भर्ती नियम 2012 के तहत अधिसूचित अवकाश नियम नियुक्त संविदा कर्मचारी के लिये लागू होगा।
- संविदा कर्मचारी को संविदा अवधि में पेंशन, मृत्यु लाभ या अन्य कोई भी लाभ जो छ.ग. शासन के नियमित कर्मचारी को प्राप्त है, की पात्रता नहीं होगी।
- पदों की संख्या घटाई बढ़ाई अथवा पर्याप्त कारण से विज्ञापन निरस्त भी किया जा सकता है।
- नियुक्ति प्रक्रिया के दौरान वाद-विवाद की स्थिति में चयन समिति का निर्णय अंतिम, सर्वमान्य एवं बंधनकारी होगा।
- अपूर्ण एवं त्रुटि पूर्ण आवेदन मान्य नहीं किये जायेंगे अमान्य आवेदनों के संबंध में पृथक से सूचना नहीं दी जावेगी।
- भविष्य में शासन के द्वारा उक्त पदों पर भर्ती किए जाने पर संविदा नियुक्ति स्वमेव निरस्त मानी जावेगी।
- राज्य शासन द्वारा स्वामी आत्मानंद शासकीय इंग्लिश स्कूल हेतु समय-समय पर जारी निर्देशों के अधीन पंजीकृत सोसायटी विद्यालय के संचालन व शर्तों से संबंधित नियम / निर्देश जारी करेगी जो सर्वमान्य व सभी के लिए बंधनकारी होगा।
- अनुसूचित जाति / अनु.जन जाति अन्य पिछड़ा वर्ग (क्रिमीलेयर को छोड़कर) के अभ्यर्थियों को सक्षम अधिकारी द्वारा जारी स्थायी जाति प्रमाण पत्र सत्यापन के समय संलग्न करना आवश्यक है। प्रमाण पत्र के अभाव में आरक्षण का लाभ दिया जाना संभव नही होगा। आवश्यक होने पर चयन समिति प्रमाण पत्र की वैधता की जाँच करा सकती है।
- शिक्षक, सहायक शिक्षक अंग्रेजी माध्यम हेतु शिक्षक पात्रता परीक्षा उत्तीर्ण होना आवश्यक है।
- किसी भी अभ्यर्थी की नियुक्ति संविदा पर होने पर वह नियमितिकरण के लिए किसी भी प्रकार का दावा नही करेगा।
- संविदा नियुक्ति हेतु अभ्यर्थियों की चयन सूची प्रकाशन दिनांक से 01 वर्ष हेतु मान्य होगी।
- चयन प्रक्रिया में प्रथम प्राथमिकता प्रतिनियुक्ति के अभ्यर्थियों को दी जावेगी एवं प्रतिनियुक्ति के अभ्यर्थी न मिलने पर संविदा आधार पर नियुक्ति की जावेगी।
- प्रतिनियुक्ति पर कार्यरत कर्मचारियों को शासन द्वारा निर्धारित प्रतिनियुक्ति नियमों के अधीन वेतन एवं अन्य भत्ते देय होंगे।
- प्रतिनियुक्ति के अभ्यर्थियों के चयन साक्षात्कार के माध्यम (Korba Atmanand School Vacancy) से किया जावेगा।