Korba : BJP सांसद प्रत्याशी सरोज पांडे के खिलाफ FIR दर्ज करने की मांग..पढ़े क्या है मामला…

0
116

कोरबा। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी के समक्ष युवा कांग्रेस के जनरल सेक्रेटरी ग्रामीण मधुसूदन दास ने एक शिकायत पेश की है। इसमें भाजपा की कोरबा लोकसभा प्रत्याशी सुश्री सरोज पांडेय पर आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज किए जाने की मांग की गई है। दास का कहना है कि सरोज पांडेय ने शहर के कोसाबाड़ी से लेकर बालको, बाकी व गेवरा बस्ती तक पब्लिक प्लेस में कई स्थानों में बांस-बल्लियों पर फ्लैक्स-बैनर लगवाया है और उसमें मतदान के लिए प्रचार कर रही हैं। युवा कांग्रेसियों का कहना है कि उन्हें शंका है, इस प्रकार बांस-बल्लियों से प्रचार के लिए प्रशासन की विधिवत अनुमति नहीं ली गई है।

कोरबा लोकसभा से बीजेपी प्रत्याशी के द्वारा बिना अनुमति फ्लेक्स लगाने की शिकायत करते हुए युवा कांग्रेसियों ने जांच एवं कार्यवाही की मांग की है। मंगलवार को युवा कांग्रेस जिला कोरबा महामंत्री मधुसूदन दास के नेतृत्व में जिला निर्वाचन अधिकारी के नाम का ज्ञापन शिकायत पत्र अपर कलेक्टर को सौंपा गया। महामंत्री मधुसूदन दास ने कहा कि कोरबा ही नहीं पूरे भारत में आदर्श आचार संहिता प्रभावशील है। किसी भी राजनैतिक पोस्टर, फ़लेक्स लगाने के लिए अनुमति की आवश्यकता होती है परंतु भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार को शायद किसी अनुमति की आवश्यकता ही नहीं है। इसलिए इनके द्वारा कोसाबाड़ी चौक, बाल्को, दर्री, बाँकी मोंगरा, गेवराबस्ती, बुधवारी, कटघोरा,दीपका क्षेत्र में बांस-बल्ली के सहारे वोट अपील वाले बड़े-बड़े फ्लेक्स लगाए गए हैं। आशंका है कि इन्हे बिना प्रशासन की अनुमति के लगाए गए हैं। साथ ही साथ विद्युत पोल में भी इनके द्वारा फ्लेक्स लगाया गया है और दुर्भाग्य कि बात है कि प्रशासन उस पर कोई कार्यवाही नहीं कर रहा है। उन्होंने मांग की है कि मामले को संज्ञान में लेकर तत्काल प्रभाव से कोरबा लोकसभा के बीजेपी प्रत्याशी को बिना अनुमति फ्लेक्स लगाने एवं आदर्श आचार सहिंता का पालन न करने के मामले में नोटिस जारी करते हुए एफ़आईआर दर्ज किया जाय। इस अवसर पर एनएसयूआई महामंत्री जुनैद मेमन, ब्लॉक अध्यक्ष बबलू मारवा, ज़िला सचिव धनंजय राठौर, रोहन चौहान, पुष्पेन्द्र, प्रमोद, शिवा कोशले और अनेक युवा कांग्रेस, एनएसयूआई के कार्यकर्ता उपस्थित थे।