KORBA BREAK : रेंज के 33 पुलिसकर्मियों का तबादला,कोरबा के भी 6 कर्मी

0
340

बिलासपुर/कोरबा। KORBA BREAK : बिलासपुर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक बद्रीनारायण मीणा ने रेंज के विभिन्न जिलों के 33 पुलिसकर्मियों का तबादला उनके आवेदनों के आधार पर किया है। इनमें 5 एएसआई, 1 प्रधान आरक्षक और 27 आरक्षक शामिल हैं। इसमें कोरबा जिले से भी एएसआई और आरक्षक प्रभावित हुए हैं।