KORBA BREAKING: दर्दनाक सड़क दुर्घटना में छात्रा गंभीर रूप से घायल…

27

The Duniyadari: कोरबा। जिले के कटघोरा में सोमवार को एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना में एक छात्रा गंभीर रूप से घायल हो गई। यह हादसा कटघोरा-कसनिया मोड़ के पास हुआ, जब एक तेज रफ्तार कार ने बाइक को टक्कर मार दी।

परीक्षा देकर लौट रही थी छात्रा

पुलिस सूत्रों के अनुसार, घायल छात्रा का नाम साविता मरकाम है, जो परीक्षा देकर अपने मामा के लड़के के साथ बाइक पर घर लौट रही थी। इसी दौरान एक लापरवाह कार चालक ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में दोनों के सिर पर गंभीर चोटें आई हैं।

युवक की हालत नाजुक

दुर्घटना के बाद मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने तुरंत एंबुलेंस को सूचना दी। घायल साविता और उसके मामा के लड़के को कटघोरा के श्री गोपाल मल्टी-स्पेशियलिटी अस्पताल में भर्ती कराया गया। डॉक्टरों ने बताया कि युवक की हालत चिंताजनक बनी हुई है, जबकि साविता के सिर में चोट लगी है, लेकिन उसकी स्थिति फिलहाल स्थिर है।

लापरवाह चालक की तलाश में पुलिस

घटना के बाद कार चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और कार चालक की पहचान के लिए आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की जा रही है।