KORBA BREAKING : करंट लगने से नर दंतैल हाथी की मौत…बिजली विभाग के लाइनमैन पर मामला दर्ज

0
29

The Duniyadari:कोरबा- कोरबा जिले के कोरबा वन मण्डल अंतर्गत कुदमुरा और पसरखेत रेंज की सीमा पर करंट लगने से एक नर दंतैल हाथी की मौत हो गई। वन विभाग ने इस गंभीर मामले में बिजली विभाग के लाइनमैन को दोषी मानते हुए उसके खिलाफ भारतीय वन अधिनियम के तहत पीओआर (FIR) दर्ज किया है।

बिजली विभाग को दी थी चेतावनी, फिर भी नहीं हुई कार्रवाई
वन विभाग के अधिकारियों के अनुसार, क्षेत्र में लूज कनेक्शन और करंट प्रवाहित तार के होने की सूचना बिजली विभाग को पहले ही दी गई थी। इसके बावजूद, बिजली विभाग के लाइनमैन ने लापरवाही बरती और समस्या का समाधान नहीं किया। क्षेत्र में पदस्थ लाइनमैन आम्टे ने मौके पर निरीक्षण तो किया था, लेकिन तार को ठीक करने में कोई रुचि नहीं दिखाई।

हाथी की मौत के बाद वन विभाग की कार्रवाई
बार-बार अनुरोध के बावजूद तार को ठीक नहीं किया गया, और नतीजतन करंट प्रवाहित तार की चपेट में आकर एक नर हाथी की मौत हो गई। इस घटना से पूरे वन क्षेत्र में सनसनी फैल गई। वन विभाग ने आरोप लगाया कि यह पूरी तरह से लापरवाही का परिणाम था, और इसके लिए बिजली विभाग के लाइनमैन को जिम्मेदार ठहराया।

पीओआर दर्ज, कार्रवाई जारी
वन विभाग ने आरोपी लाइनमैन के खिलाफ भारतीय वन अधिनियम के तहत पीओआर दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है। इस घटना ने बिजली विभाग की कार्यशैली पर सवाल उठाए हैं, और अब प्रशासनिक स्तर पर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की संभावना जताई जा रही है।

वन्यजीव संरक्षण में गंभीर सवाल
यह घटना वन्यजीव संरक्षण के लिए एक गंभीर चेतावनी है। ऐसे हादसों से न केवल वन्यजीवों की सुरक्षा को खतरा है, बल्कि मानव जीवन भी प्रभावित हो सकता है। वन विभाग के अधिकारी अब उम्मीद कर रहे हैं कि भविष्य में इस तरह की घटनाओं से बचने के लिए विभागीय स्तर पर सख्त कदम उठाए जाएंगे।