Korba breaking: कलेक्टर ने बिना सूचना के बैठक से नादरत रहने वाले अधिकारियों पर जताई नाराजगी..ABEO को शो काज नोटिस जारी करने का निर्देश…

437

कोरबा। मंगलवार को आयोजित समय सीमा की बैठक में कलेक्टर ने बिना सूचना के नादरत रहने वाले अधिकरियों पर नाराजगी जताई। उन्होंने पोड़ी उपरोड़ा ब्लाक के सहायक खण्ड शिक्षा अधिकारी को शो काज नोयोस जारी करने का निर्देश दिया है।

 

बता दें कि कक्षा छठवीं से बारहवीं तक छात्रों के बनाये जा रहे जाति प्रमाण पत्र कार्य की समीक्षा करते हुए जिले में बनाये गये 05 हजार जाति प्रमाण पत्र छात्रों को विद्यालयों में वितरित करने के निर्देश दिए। सहायक विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी पोड़ी-उपरोड़ा द्वारा जाति प्रमाण पत्र बनाने के कार्य में लापरवाही बरतने एवं समय सीमा की बैठक में बिना सूचना के अनुपस्थित रहने पर कलेक्टर ने नाराजगी जताते हुए उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। जिले में कक्षा पहली से पांचवी तक के छात्रों के जाति प्रमाण पत्र बनाने के लिए शिविर लगाने के निर्देश दिए है।