प्रतीकात्मक तस्वीर
कोरबा। मानिकपुर चौकी क्षेत्र के अंतर्गत एसईसीएल की कोल माइंस मानिकपुर की कोल साइडिंग से दबंगो ने कोयले की लूट की है। एसईसीएल प्रबंधन ने लूट की शिकायत मानिकपुर चौकी में करने की बात कही है।
बता दें कि खदानों से कोयला चोरी की घटनाओं में कमी आई तो अब कोयला तस्कर खदान लूटने से कोई गुरेज नही कर रहे है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक सोमवार की रात मानिकपुर कोल साइडिंग से कुछ दबंग बंदूक-डंडे की नोक पर कोयला लूट कर फरार हो गए । घटना के बाद एसईसीएल प्रबंधन में हड़कंप मच गया है। कोयला लूट की खबर मिलते ही प्रबंधन ने लूट शिकायत दर्ज कराई है।
इस संबंध में एससीएल के डिप्टी जीएम श्री प्रधान ने कहा कि सोमवार की रात कोयला चोरी की नीयत से कुछ लोग कोयला साइडिंग घुसे और सुरक्षाकर्मियों को डरा धमकाकर कोयला लूट कर ले गए। इसकी शिकायत पुलिस में दर्ज कराई है।