The Duniyadari: कोरबा-दर्री थाना क्षेत्र अंतर्गत गेट नंबर 3 एनटीपीसी नहर कैनाल के पासएनटीपीसी गेट नंबर 3 के पास पेड़ पर फांसी के फंदे पर लटका मिला युवक का शव आत्महत्या की शंका जानकारी के मुताबिक मृतक का नाम सुमित मिरी पिता देवानंद मिरी उम्र 27 वर्ष पता बलगी शांति नगर निवासी बताया गया वहां के स्थानीय लोगों ने सुबह दिशा मैदान के दौरान देखा तो पता चला कि पेड़ पर रस्सी के सहारे और गमछे के सहारे लटकता मिला मौके पर पुलिस पहुंच गई और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया.
मृतक के स्थान पर एक एचएफ डीलक्स CG12BL7497 बाइक न और एक मोबाइल प्राप्त हुआ मौके पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची अभी तक घटना के कारण स्पष्ट नहीं हो सका है.