कोरबा- जिले में एक युवक ने लाठी से पीट-पीटकर बुजुर्ग को मौत के घाट उतार दिया. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम पहुंची है और मामले की जांच कर रही है. आरोपी युवक रात में खेत में मछली पकड़ने का जाल बिछाता था और रात में मछली चोरी हो जाती थी.
घात लगाए युवक ने आधी रात खेत से गुजर रहे बुजुर्ग की लाठी से पिटाई कर दी, जिससे उनकी मौत हो गई. खेत के पास सुबह बुजुर्ग की लाश मिलने से गांव में हड़कंप मच गया.
यह घटना कटघोरा थाना क्षेत्र के ग्राम तानाखार की है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची है और जांच में जुटी है. पुलिस गांव के संदेही युवक को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही.