KORBA BREAKING : हिंद एनर्जी के ऑफिस में EPF टीम की दबिश, कोल ट्रांसपोर्टरों में मचा हड़कंप

102
Oplus_131072

कोरबा–  दीपका स्थित हिंद एनर्जी कोल ट्रांसपोर्ट के कार्यालय में कर्मचारी भविष्य निधि (ईपीएफ) की टीम ने आज अचानक छापेमारी की। श्रम एवं रोजगार मंत्रालय की टीम के पहुंचते ही कोल ट्रांसपोर्टरों में अफरा-तफरी मच गई।

सूत्रों के अनुसार, एसईसीएल कोल माइंस से कोयला परिवहन करने वाली हिंद एनर्जी के इस दफ्तर में कर्मचारियों के भविष्य निधि खातों की जांच की जा रही है। ईपीएफ टीम के आने के साथ ही कोयलांचल के कई कोल ट्रांसपोर्टरों में खलबली का माहौल है।