KORBA : अवैध रूप से कच्ची महुआ शराब बिक्री करने वालों के खिलाफ लगातार कार्रवाई करते हुए, आरोपी गिरफ्तार

246

कोरबा– हरदीबाजार पुलिस ने अवैध रूप से कच्ची महुआ शराब बिक्री करने वालों के खिलाफ लगातार कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान रामकिशन यादव के रूप में हुई है, जो ग्राम गुमिया, थाना हरदीबाजार का निवासी है।

पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री यू.बी. एस. चौहान (रा.पु.से.) के निर्देशानुसार हरदीबाजार क्षेत्र में अवैध शराब के खिलाफ यह कार्रवाई की गई। थाना प्रभारी निरीक्षक मृत्युंजय पाण्डेय के नेतृत्व में पुलिस टीम ने मुखबीर से मिली सूचना के आधार पर 21 अक्टूबर 2024 को ग्राम गुमिया में रेड की।

रेड के दौरान आरोपी के घर से कुल 117 लीटर कच्ची महुआ शराब बरामद की गई, जिसमें विभिन्न आकार के प्लास्टिक जरीकेन में भरी हुई शराब शामिल है। पुलिस ने आरोपी के पास से निम्नलिखित सामग्री भी बरामद की:

– 20 लीटर के 5 सफेद जरीकेन (कुल 100 लीटर)

– 10 लीटर का 1 सफेद जरीकेन (10 लीटर)

– 5 लीटर का 1 पीला जरीकेन (5 लीटर)

– 5 लीटर का 1 स्लेटी जरीकेन (2 लीटर)

– गैस चूल्हा और दो एचपी गैस सिलेंडर

– शराब बनाने की सामग्री और अन्य उपकरण

पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध धारा 34 (2) आबकारी अधिनियम के तहत अपराध दर्ज किया है। रामकिशन यादव को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है। पुलिस ने अवैध शराब की बिक्री करने वालों के खिलाफ आगे की कार्रवाई जारी रखने का आश्वासन दिया है।