कोरबा: IPS सिद्धार्थ तिवारी ने कोरबा SP का संभाला पदभार..बोले बेसिक पोलिसिंग पर रहेगा फ़ोकस…

0
402

कोरबा। उर्जाधानी के नए एसपी आईपीएस सिद्धार्थ तिवारी ने मंगलवार के संध्या कोरबा एसपी कार्यालय पहुंचकर पदभार संभाल लिया है। उन्होंने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि बेसिक पुलिसिंग को धार देने और जनता के हित मे काम  किया जाएगा।

बता दें कि मुलत: देश की राजधानी दिल्ली के रहने वाले सिद्धार्थ तिवारी 2015 बैच के आईपीएस अफसर है, शहर की यातायात व्यवस्था को लेकर उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में शहर के सभी मार्गों का अवलोकन कर व्यवस्था को बेहतर किया जाएगा.

उन्होंने कहा कि अपराधियों के खिलाफ पुलिस सख्त एक्शन में नजर आएगी, पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी की पहली पोस्टिंग दुर्ग जिले में हुई. इसके ठीक बाद उन्हें नक्सल प्रभावित दंतेवाड़ा की कमान सोपी गई जहां उन्होंने नक्सलियों से लोहा लेकर नक्सल उन्मूलन की दिशा पर भी काम किया.

कोरबा जिले से पहले श्री तिवारी मनेन्द्रगढ़ के पुलिस अधीक्षक थे जॉइनिंग के पूर्व जिले के पुलिस अफसरो ने उनका पुष्पगुछ से स्वागत किया.एसपी ऑफिस में पुलिस के जवानों ने उन्हें गॉड ऑफ़ ऑनर दिया, पुलिस अधीक्षक कार्यालय में स्वागत के लिए बड़ी संख्या में जिले के पुलिस अधिकारी एवं उनके अधीनस्थ कर्मचारी उपस्थित थे।

ये रहे अबतक के पुलिस अधीक्षक

राजीव श्रीवास्तव (25 मई 1998 से 23 अप्रेल 1999)
राजाबाबू सिंह (23 अप्रेल 1999 से 19 दिसंबर 2000)
एस.आर.पी. कल्लूरी (06 जनवरी 2001 से 04 जनवरी 2003)
पवन देव, आईपीएस (05 जनवरी 2003 से 16 दिसंबर 2003)
एम.एस. तोमर, आईपीएस (16 दिसंबर 2003 से 01 फरवरी 2006)
हिमांशु गुप्ता (01 फरवरी 2006 से 12 अप्रेल 2008)
रतन लाल डांगी (12 अप्रेल 2008 से 31 मई 2011)
पी सुंदरराज (17 जून 2011 से 20 फरवरी 2013)
बद्रीनारायण मीना (20 फरवरी 2013से 01 सितंबर 2013)
रतन लाल डांगी (01 सितम्बर 2013 से 03 मार्च 2014)
अमरेश कुमार मिश्रा (03 मार्च 2014 31 मई 2016)
डी. श्रवण, आईपीएस (31 मई 2016 से 11 जनवरी 2018)
मयंक श्रीवास्तव (16 जनवरी 2018 से 28 दिसंबर 2018)
जीतेन्द्र सिंह मीना (28 दिसम्बर 2018 से 24 मार्च 2020)
अभिषेक मीना (25 मार्च 2020 से 02 जुलाई 2021)
भोज राम पटेल (02 जुलाई 2021 09 जुलाई 2022)
संतोष सिंह (11 जुलाई 2022 से 1 फरवरी 2023)
उदय किरण, आईपीएस (01 फरवरी 2023 से 11अक्टूबर 2023)
जीतेन्द्र शुक्ला (14 अक्टूबर 2023 से 4 फरवरी 2023)
सिद्धार्थ तिवारी (5 फरवरी 2023 से अबतक)