KORBA: कबाड़ रखना एवं बिक्री करने वालों पर लगातार ताबड़तोड़ कार्यवाही

0
62

कोरबा– चंदन कुमार मिश्रा ने  09.09.2024 को थाना दर्री मे रिपोर्ट दर्ज कराया  05.09.2024 को दोपहर लगभग 03:00 बजे बंद पड़े बी.सी.पी.पी. प्लांट दर्री मे लोहे का कटा हुआ स्क्रैप 100 कि.ग्रा. कीमती लगभग 30,000/- रूपये को चोरी कर ले गये है। जिसकी रिपोर्ट पर थाना दर्री में अपराध दर्ज कर विवेचना किया गया। विवेचना के दौरान पुलिस अधीक्षक कोरबा सिद्धार्थ तिवारी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कोरबा यूबीएस चौहान, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कटघोरा नेहा वर्मा, नगर पुलिस अधीक्षक दर्री रविन्द्र कुमार मीणा द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया, दर्री पुलिस ने आरोपियों की पतासाजी करने पर अटल आवास लाटा दर्री के बादल कुमार सारथी एवं सतीश यादव को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर उनके द्वारा सुरक्षागार्ड कोमलपाटी नागराज, प्रकाशकुंज साहू, सुरक्षा सुपरवाईजर अनमोल धारिया के कहने पर अटल आवास के नाबालिक लड़को के साथ मिलकर बी.सी.पी.पी. प्लांट दर्री मे चोरी करना स्वीकार किये तथा चोरी किये गये सामान को नीलगिरी बस्ती निवासी जन्नू कुर्रे तथा उसका पुत्र शंभु कुर्रे कबाड़ी वाले के पास बेच देना बताये।

मामले मे कबाड़ी संचालक जन्नू कुर्रे को गिरफ्तार कर पूछताछ करने पर चोरी का खरीदा गया लोहे का कटा हुआ स्क्रैप 60 कि.ग्रा. को फर्टिलाईजर के जंगल मे छुपाकर रखना बताये जाने पर उक्त लोहे का कटा हुआ स्क्रैप 60 कि.ग्रा. को जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया। बाद समस्त आरोपीगणों की पता तलाश कर गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया। प्रकरण में जन्नू प्रसाद कुर्रे के कबाड़ी दुकान को तहसीलदार महोदय दरी एवं पटवारी के द्वारा गवाहों की उपस्थिति में सील बंद की कार्यवाही किया गया

इसी क्रम में थाना दीपका को मुखबिर द्वारा सूचना मिलने पर ट्रक क्रमांक CG 07-CA- 4545 और कैम्पर क्रमांक CG 12-AQ-4928 में लोहा कबाड़ सामान लोड होने की मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त होने पर तत्काल वरिष्ठ अधिकारीगण को अवगत कराया गया जो आवश्यक दिशा निर्देश एवं मार्गदर्शन प्राप्त कर मौके पर जाकर तस्दीक करने पर ट्रक कमांक CG 07-CA-4545 और कैम्पर कमांक CG 12-AQ-4928 लोहा कबाड़ सामान लोड करवाया जा रहा था।

जो दोनो के चालक से पूछने पर ठीक से जवाब नही दे पाये। ट्रक को चेक करने पर ट्रक कमांक CG 07CA-4545 में लोड लगभग 8 टन लोहा कबाड़ सामान तथा कैम्पर कमांक CG 12-AQ- 4928 में लोड लगभग 2 क्विंटल लोहा कबाड़ सामान भरा हुआ मिला।

ट्रक एवं कैम्पर के ड्रायव्हर से उसमे लोड सामान के दस्तावेज होने के संबंध में पूछताछ करने पर कोई दस्तावेज नही होना मौखिक रूप से बताने पर दोनो में लोड लोहा कबाड़ सामान चोरी की संपत्ति होने या किसी अपराध किये जाने की संदेह होने पर धारा 106 BNSS के अंतर्गत चालक सुधीर सिंह पिता सत्येन्द्र सिंह उम्र 38 वर्ष साकिन ज्योति नगर थाना दीपका के पेश करने पर ट्रक कमांक CG 07-CA-4545 में लोड लगभग 8 टन लोहा कबाड़ सामान कीमती 240000 रू. चालक राजेन्द्र पोर्ते पिता रणजीत सिंह पोर्ते उम्र 29वर्ष साकिन मुड़ापार थाना हरदीबाजार के पेश करने पर कैम्पर कमांक CG 12AQ-4928 में लोड लगभग 2 क्विंटल लोहा कबाड़ सामान कीमती लगभग 6000 रू. जुमला कीमती 1346000 रूपये को समक्ष गवाहों के जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया है।