एसईसीएल आवासीय कॉलोनी की है घटना
पेचकस से किए थे 51 वार
पुलिस ने वारदात के बाद नील कुसुम पन्ना की लाश को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा था. जिसकी रिपोर्ट से खुलासा हुआ है कि आरोपी ने 51 बार धारदार हथियार यानी एक पेचकस से उसके शरीर पर वार किए थे। उसे बेरहमी से गोदा था। इस दौरान आरोपी शाहबाज ने तकिए से नील का मुंह दबा रखा था ताकि उसकी आवाज किसी को सुनाई दे, फिर उसने पेचकस से नील के शरीर को गोद दिया।
जिस्म के कई हिस्सों पर मिले थे गहरे जख्म
पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के अनुसार, नील के सीने, गले, चेहरे और पीठ पर कुल 51 गहरे जख्म पाए गए हैं। वारदात के दौरान युवती ने बचाव के लिए संघर्ष भी किया, जिसके चलते उसके हाथ पर धारदार हथियार से चोट पहुंचाई गई। हत्यारोपी ने नील का मुंह तकिए से दबा दिया था, ताकि वह शोर नहीं मचा सके।
प्रेमी, प्रेमिका और ‘वो’ की कहानी
पुलिस की तहकीकात में सामने आया है कि संभवत नील की हत्या लव ट्रायंगल की वजह से की गई है। शाहबाज खान नाम के युवक से उसकी लगातार बात होती थी। इस बीच, नील जशपुर के किसी युवक के भी संपर्क में आ गई थी। वो उससे भी लगातार बात किया करती थी। बाद में नील ने शाहबाज खान से बात करना बंद कर दिया था, जबकि शाहबाज उसे लगातार फोन करता था।
फ्लाइट से आया था आरोपी
पुलिस के मुताबिक, गुजरात (Korba ki News) में काम करने वाला शाहबाज फ्लाइट से रायपुर आया था। वहां से उसने बस से कोरबा तक का सफर तय किया था, फिर घर में घुसकर उसने नील की हत्या कर दी और फरार हो गया। पुलिस ने यह भी कहा कि आरोपी को पता था कि घर के सदस्य कब अपने-अपने काम पर जाते हैं। हत्या सुबह आठ बजे से लेकर दोपहर 12.30 के बीच की गई। दोपहर में जब नील का भाई नितेश घर वापस आया तो कमरे में लहुलुहान शव पड़ा देखा। मामले में फिलहाल हत्या के संदेही युवक शाहबाज खान की तलाश की जा रही है। पुलिस का कहना है कि शाहबाज खान के पकड़े जाने के बाद ही हत्या के वास्तविक कारण का खुलासा हो सकेगा।