Korba ki News : राव दंपत्ति ने निभाया 7 फेरों के सातों वचन…पत्नी के दशगात्र पर पति ने दुनिया को कहा अलविदा

0
415

कोरबा। Korba ki News : जिले के कुसमुंडा क्षेत्र अंतर्गत विकास नगर कॉलोनी में निवासरत एमपी राव का आज दुखद निधन हो गया। आज से 12 दिन पूर्व एमपी राव को धर्मपत्नी और डीएवी कुसमुंडा स्कूल की शिक्षिका श्रीमती कल्याणी राव का निधन हुआ था, जिनका आज सामाजिक रिति-रिवाज के तहत दशगात्र का कार्यक्रम था।

पत्नी की मौत के दौरान एमपी राव जिला अस्पताल में भर्ती थे। वे किडनी से संबंधित बीमारी से जूझ रहे थे और आज सुबह इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया। माता-पिता की मौत के बाद उनकी इकलौती पुत्री के सिर से साया छिन गया। इस हृदय विदारक घटना से राव दंपत्ति के सभी परिचित व परिजनों में शोक की लहर दौड़ पड़ी। श्री राव का अंतिम संस्कार कोरबा के पोडीबहार स्थित मुक्तिधाम (Korba ki News) में आज सुबह 10:30 बजे होगा।