Korba ki News: Chief Minister on his visit to Korba on January 13-17, preparations in full swing
Korba ki News

कोरबा Korba ki News : छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अपने भेंट-मुलाकात कार्यक्रम के तहत विधानसभा क्षेत्रों में पहुंचकर आम जनता से मिल रहे हैं। उनका बहुप्रतीक्षित कोरबा जिला में प्रवास 13 व 17 जनवरी को तय हुआ है।

सूत्रों के मुताबिक 13 जनवरी 2023 को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पाली-तानाखार विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पिपरिया और लाफा के प्रवास पर रहेेंगे। इसके पश्चात 17 जनवरी को कटघोरा विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत रंजना व नोनबिर्रा में उनका भेंट-मुलाकात कार्यक्रम निर्धारित हो रहा है।

बता दें कि कटघोरा विकासखंड का ग्राम पंचायत रंजना पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी के सपनों का गांव है जहां आज से लगभग 38 वर्ष पूर्व तत्कालीन प्रधानमंत्री राजीव गांधी पहुंचे थे और चौपाल लगाई थी। राहुल गांधी भी यहां आ चुके हैं। मुख्यमंत्री के संभावित प्रवास (Korba ki News) के मद्देनजर प्रशासन द्वारा तैयारियां शुरू कर दी गई है।