Korba : ऐश्वर्या और शाहरुख के ख्यालों को छोड़,हर दिन सिर्फ एक सवाल करो,…हिंदुस्तान में जितना धन है, उसमें आपको कितना मिला, जाग जाओ भैया, आपकी जेब काटी जा रही है,VDO

0
125

कोरबा। अभी मैं यहां आपके सामने हूं तो जागे हुए हो, मेरे जाते ही सेलफोन मोड पर चले जाओगे। ऐश्वर्या और शाहरुख के ख्यालों में खो जाआगे, पर कोई बात नहीं। बस मेरी एक बात मानों, हर रोज चाहे सुबह नाश्ते पर, दोपहर की लंच या रात सोने से पहले अपने आप से सिर्फ एक सवाल पूछो, हिंदुस्तान में जो धन है, उसमें से आपको कितना मिला, आपकी जेब काटी जा रही है, आपसे चोरी की जा रही है। इसलिए भइया जाग जाओ और दिन में सिर्फ एक सवाल जरूर करो।
यह बातें कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने सोमवार को अपनी भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दौरान कोरबा की सड़क पर आम लोगों को संबोधित करते हुए कहीं। उन्होंने कहा कि ऐसा न करें कि राहुल गांधी चला गया अब हम भी स्मार्टफोन देखते हैं। उन्होंने अपील की कि एक आम आदमी ने सपना देख लिया कि उसका बेटा बिजनेस चलाएगा, अपने बिजनेस का मालिक बनेगा। जब वह बैंक से मदद मांगने गए, तो कह दिया गया नहीं, आपको कोई रकम नहीं मिलेगी। मैं पूछता हूं कि ये पैसा कहां से आया, पब्लिक दे रहा, बैंक में आया पर आपको ही नहीं मिलेगा। श्री गांधी बोले- मैं चाहता हूं कि आम आदमी की आवाज हिंदुस्तान सुनना शुरू करे। मीडिया में आम आदमी का भी चेहरा आए, इनके मसले पर भी चर्चा चले, इनसे पूछा जाए कि भैया आपने पैसे दिए, बिजनेस के लिए पैसा मिला, आप घबराए हो तो क्यों घबराए हो। मीडिया का यही काम है।

राहुल ने पूछा- बेटा क्या करता है, जवाब मिला 5 लाख खर्च कर बीटेक किया, मोदी जी कह रहे पकौड़े बेचो

गांधी ने लोगों की भीड़ में खड़े एक व्यक्ति से भी चर्चा करते हुए पूछा कि आप क्या करते हैं, आपके बच्चे क्या करते हैं। जवाब मिला बीटेक किया है और इसके लिए पांच लाख खर्च किए हैं। पर वो अब भी बेरोजगार है, नौकरी नहीं मिल रहा है। मोदी जी कहते हैं पकौड़े बेचो।

आहिस्ते-आहिस्ते गला घोंट रहे, फिर कहेंगे कोल इंडिया अडाणी को दे दो और आपको वीआरएस दे देंगे

गांधी ने उस आदमी का जवाब सुना, फिर बेरोजगारी पर कहा कि ये कोल इंडिया किसका है, लोगों ने कहा सरकार की। गांधी ने कहा कि कोल इंडिया सरकार का नहीं ये आपकी है, जनता की है, जिसे आहिस्ते आहिस्ते सरकार गला घोंट रही है, फिर कहेंगे, काम नहीं हो रहा, इसे अडाणी को दे दो, वो चलाएगा। फिर कामगारों को उठाकर कोल इंडिया से बाहर फेंक देंगे, पहले बेटे की पढ़ाई के लिए पांच लाख ले लिया, निजी अस्पताल में बीमारी के लिए मोटी रकम खर्च करा ली और फिर बेरोजगार कर देंगे। वीआरएस दे देंगे।

पैसा कहां जा रहा है- अडाणी, अंबानी, वेदांता और अब तो बाबा रामदेव को पहुंच रहा

गांधी ने पूछा कि आखिर देश का पैसा कहां जा रहा है, अडाणी, अंबानी, वेदांता, बिरला-टाटा, जिंदल और आज कल तो रामदेव बाबा के यहां भी जा रहा है। इसलिए एक बार फिर यही दोहराता हूं कि चाहे सुबह नाश्ते पर, लंच टाइम में या फिर सोने से पहले एक बार सवाल करो, कि हिंदुस्तान के धन में से मुझे कितना मिला। अगर दस लाख लोग ये सवाल पूछ लें, तो देश जाग जाएगा।

देखें वीडियो