Korba: महापौर ने निर्माण कार्यो का किया निरीक्षण..बोले गुणवत्ता के साथ बारिश के पहले पूर्ण करें नालों का काम…

0
118

कोरबा। बारिश में छोटी नालियों से होकर पानी निकासी के व्यापक इंतजाम सुनिश्चित करने शहर में अनेक जगह बड़े नालों का निर्माण किया जा रहा है। मंगलवार को नगर निगम कोरबा के महापौर राजकिशोर प्रसाद ने इन निर्माण कार्यों जायजा लिया।उन्होंने संबंधित अधिकारियों और ठेकेदारों को निर्देशित किया है कि गुणवत्ता का ध्यान रखें और निर्धारित समय में नालों का निर्माण कार्य पूर्ण करें, ताकि बारिश के मौसम में बरसाती पानी की निकासी के लिए समुचित व्यवस्था शहर में दी जा सके।लोगों को गंदा पानी सड़क पर आने व निचली बस्तियों के लबालब होने पर होने वाली परेशानी को दूर किया जा सके।

 

 

बरसाती पानी की नि

नाला निर्माण का निरीक्षण करते महापौर राज किशोर प्रसाद

 

कासी के लिए नगर पालिक निगम कोरबा के विभिन्न वार्डों में बड़े नालों का निर्माण कार्य कराया जा रहा है। इसी कड़ी में वार्ड क्रमांक 13 ट्रांसपोर्ट नगर में गायत्री मंदिर से अनमोल मोटर्स तक 171 लाख रुपए की लागत से निर्माणाधीन नाला का निरीक्षण महापौर राजकिशोर प्रसाद के द्वारा किया गया। निर्माण स्थल पर आस-पास के व्यवसायियों व दुकानदारों द्वारा निर्माण कार्य के संबंध में महापौर से शिकायत की गई थी। उस पर संज्ञान लेते हुए निर्माण स्थल का निरीक्षण किया गया। मौके पर उपस्थित आस पास के सभी व्यवसायियों ने अपनी समस्या बताई। उसका निराकरण के सम्बंध में निर्माण एजेंसी को कड़ी हिदायत दी गई है कि निर्माण कार्य को व्यवस्थित ढंग से करें। जिससे दुकानदारों या अन्य संस्थानों को कोई असुविधा ना हो। कार्य की गुणवत्ता बनाए रखने एवं समय सीमा में कार्य को पूरा करने के निर्देश दिए। इसके साथ-साथ चूंकि कार्य मेन रोड से लगा हुआ है और बड़ी संख्या में वाहनों का आवागमन होता रहता है। अतः सुरक्षा पर विशेष ध्यान देने के लिए निर्देश दिए। इस सम्बंध में पृथक से विस्तृत विवरण व निर्देश निगम आयुक्त को प्रेषित किया गया। महापौर के निज सहायक चेतनदास मानिकपुरी ने बताया कि निर्माण कार्य के निरीक्षण के दौरान महापौर राजकिशोर प्रसाद के साथ प्रमुख रूप से निगम के सभापति श्याम सुन्दर सोनी, मेयर इन काउंसिल के निर्माण विभाग के सदस्य संतोष राठौर सहित संबंधित व्यापारीगणों में मुरलीधर माखीजा, अशोक माखीजा, अनूप माखीजा, डॉ. चन्दा सेठिया भट्ट, डॉ. महेश गुप्ता, सौरभ गुप्ता, राजेन्द्र कुमार पसानी, सहित अन्य उपस्थित रहे।