KORBA NEWS : प्रशासन की कार्यवाही से असंतुष्ट सनातन संघर्ष समिति ने किया आधा दिन जिला बंद का आह्वान.. चैंबर ने भी दिया समर्थन देने का आश्वासन, व्यापारियों से मांगा जाएगा सहयोग…

0
200

0 सनातन संघर्ष समिति की बैठक में सर्व हिन्दू समाज हुआ शामिल, गौमांस मामले में 5 को जिला बंद कर व्यवसाय ठप करने का निर्णय

कोरबा। मोतीसागर पारा में गौ मांस मिलने की खबर पर जहां पुलिस महकमा जांच कर पुष्टि करने में जुटा है, तो दूसरी ओर हिंदू वादी संगठन व समाज में प्रशासन की कार्यवाही को लेकर नाराजगी देखी जा रही है। इस मामले में जल्द से जल्द व कड़ी कार्यवाही की मांग करते हुए 5 जुलाई को आधा दिन जिला बंद रख विरोध प्रदर्शन का आह्वान किया गया है। इस संबंध में सनातन संघर्ष समिति की ओर से सर्व हिंदू समाज की एक बैठक बुलाई गई थी, जिसमें चैंबर के पदाधिकारी भी मौजूद रहे। बताया जा रहा कि चैंबर आॅफ कॉमर्स ने भी जिला बंद में समर्थन प्रदान करने का आश्वासन दिया है। इस प्रदर्शन को सफल बनाने व्यवसायियों का भी समर्थन व सहयोग मांगा जाएगा।

गौ हत्या कर मांस की बिक्री करने के मामले से कोरबा का पारा चढ़ा हुआ है। पुलिस ने इस प्रकरण में जांच जारी रखी हैं। इधर सर्व हिंदू समाज ने घटना के विरोध में 5 जुलाई को दोपहर 2 बजे तक जिले भर में व्यवसाय बंद का आव्हान किया है। चेम्बर आफ कामर्स के प्रतिनिधियों ने भी इसे घृणित अपराध बताते हुए समिति को सहयोग देने का आश्वासन दिया है। रविवार को ही शहर के मोती सागर पारा और इमलीडुग्गु क्षेत्र में मांस की बिक्री करने और उसका भंडारण किए जाने का की कथित खबर फैली थी, जिसे लेकर जमकर हंगामा हुआ। समिति ने प्रशासन की कार्यवाही को सुस्त बताते हुए असंतुष्टि जाहिर की है। नगर के हिन्दु वादी संगठनों ने एकजुटता दिखाते हुए मामला सीधे तौर पर गाय की हत्या और उसके मांस की तस्करी से जुड़े होने का आरोप लगाया है। इसलिए हिंदू समाज काफी नाराज है। बुधवारी मार्ग स्थित गजानन मंदिर में सनातन संघर्ष समिति ने सर्व हिन्दु समाज की बैठक करने के साथ इस विषय पर विचार विमर्श किया। सनातन संघर्ष समिति के नगर संयोजक सुबोध सिंह ने कहा कि कोरबा क्षेत्र में यह घटना बताती है कि लंबे समय से गौमाताओं की चोरी कर गायब किया जा रहा था जिससे बड़े पैमाने पर ऐसे घृणित कारनामे को अंजाम दिया जा सके। यह पता करने के साथ कार्रवाई की जरूरत है कि आखिर ऐसे लोगों के तार कहां-कहां तक जुड़े हुए हैं और उनके द्वारा गौ मांस की सप्लाई कहां तक की जा रही है। उन्होंने मांग दोहराई की इस तरह के अवैध काम में जुटे लोगों पर कार्रवाई के साथ ठिकानों को ध्वस्त किया जाना चाहिए। विभिन्न समाज के प्रतिनिधि इस बैठक में शामिल हुए, जिन्होंने अंतिम रूप से तय किया कि इस ज्वलंत मुद्दे को लेकर 5 जुलाई बुधवार को कोरबा नगर सहित जिले में दोपहर 2 बजे तक समस्त व्ययवसायिक गतिविधियों को बंद रख विरोध जताने व्यवसाई से सहयोग मांगा जाएगा।