Korba News : नोनबिर्रा के पास हादसे में पुलिस आरक्षक की मौत, 1 घायल

0
696

कोरबा। Korba News : कोरबा जिले के दीपिका पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत तिवर्ता नॉनबिर्रा में हुए सड़क हादसे में पुलिस आरक्षक अवधेश सिंह का वर्ष की मौत हो गई जबकि उसके एक साथी आरक्षक हेम सिंह को चोटे आयी। ये दोनों रक्षित पुलिस लाइन कोरबा में पदस्थ थे और अपने गृह ग्राम आए हुए थे। रास्ते से आवाजाही के दौरान एक ट्रेलर चालक ने इन्हें अपनी चपेट में ले लिया।

बाइक सवार आरक्षक अवधेश की मौत हो गई। दीपिका पुलिस थाना प्रभारी अविनाश सिंह ने बताया कि मृत आरक्षक के परिजनों को 50 हजार की प्रारंभिक सहायता राशि उपलब्ध कराई गई है। वहीं घायल आरक्षक को मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल कोरबा में भर्ती कराया गया। मामला दर्ज करने के साथ फरार ट्रेलर चालक की तलाश की जा रही है।