कोरबा। Korba News : कोरबा जिले के दर्री थाना अंतर्गत स्याहीमुड़ी में संचालित केंद्रीय प्रशिक्षण संस्थान सीपेट पर चोरों की नजर पड़ गई है। सीपेट में इलेक्ट्रीकल का ठेका अजय कुमार सूद ने लिया है तथा सीपेट में समस्त इलेक्ट्रीकल का काम उंसके द्वारा किया जा रहा है। 04.07.2023 को कोई अज्ञात चोर सीपेट के अंदर से वर्कशॉप का शटर तोड़कर ब्रेकर मशीन चोरी कर ले गया है।
अजय ने बताया कि सीपेट में विगत 3 वर्षो से चल रहा है जहां से 4 जुलाई की मध्य रात्रि उसका एक नग ब्रेकर मशीन चोरी हो गया है जिसकी कीमत लगभग 17 हजार रुपये है। प्रार्थी अजय कुमार सूद की रिपोर्ट पर अज्ञात चोर के विरुद्ध धारा 380, 457 भादवि के तहत जुर्म दर्ज किया गया है।