कोरबा। Korba News : बाकी मोगरा थाना क्षेत्र अंतर्गत बांधापारा तालाब में एक शव मिलने से सनसनी फैल गई। बताया जा रह है कि लोग सुबह तालाब में नहाने पहुंचे थे। इस दौरान उनकी नजर शव पर पड़ी। लोगों इसकी सूचना बाकी मोंगरा थाना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों की मदद से शव को बाहर निकाला। शव की शिनाख्त अरुण नायक (40) निवासी प्रेम नगर कुसमुंडा के रूप में हुई है।
मृतक के परिजनों ने बताया कि अरुण नायक बाकी मोगरा के सुलभ शौचालय में कार्यरत था। वह प्रेम नगर से रोज आना-जाना करता था। फिलहाल बाकी मोगरा थाना पुलिस ने शव का पंचनामा करके पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस के मुताबिक, व्यक्ति की मौत किन परिस्थितियों में हुई है, इसका स्पष्ट कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल सकेगा।