Korba News : आस्था के नाम पर अश्लीलता : देर रात तक बार-बालाओं से कराया अश्लील नृत्य

0
164

कोरबा। Korba News : त्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर आदर्श आचार संहिता 9 अक्टूबर से लागू है। लेकिन कोरबा के आउटर में आचार संहिता की खुल्लेआम धज्जियां उड़ाने के साथ-साथ ही खुलेआम अश्लीलता परोसी जा रही है। यहां देर रात तक तेज साउंड में बार-बालाओं के डांस पर जमकर पैसे भी उड़ाये जा रहे है, लेकिन कानून व्यवस्था संभालने वाली पुलिस को हवा तक नही लग रहा है।

बता दें कि छत्तीसगढ़ के कोरबा और बिलासपुर जिले का सरहदी इलाके ग्राम नागोई में अश्लील नृत्य की धूम मची हुई है। नवरात्रि के अवसर पर जहां लोग देवी मां की आराधना में लगे हुए हैं। तो वहीं कुछ लोग बार-बालाओं की तरह अश्लील नृत्य का आयोजन करवा रहे हैं। नगोई गांव में बीती रात ऐसे ही नृत्य का आयोजन किया गया है जिसमें युवतियों ने अश्लील प्रदर्शन किया। जिसे देखने बड़ी संख्या में युवा वर्ग एकत्रित हुए। सुप्रीम कोर्ट के निर्देश और चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन करते हुए देर रात तक आयोजकों ने दर्शकों के साथ अश्लील नृत्य का आनंद उठाया।