Korba: सरकारी रकम पर सतरेंगा में मौज कर रहे अधिकारी .. शराब-कबाब का डिपार्टमेंट के खाते में हिसाब…

0
137
Korba: सरकारी रकम पर सतरेंगा में मौज कर रहे अधिकारी .. शराब-कबाब का डिपार्टमेंट के खाते में हिसाब...
Korba: सरकारी रकम पर सतरेंगा में मौज कर रहे अधिकारी .. शराब-कबाब का डिपार्टमेंट के खाते में हिसाब...

कोरबा। एसईसीएल (SECL) के अधिकारियों की सरकारी रकम पर सतरेंगा(Satrenga) में मौज करने की खबर आम होने के बाद से हड़कंप मच गया है। सूत्रों की माने तो तो बुधवार को संयुक्त सलाहकार समिति की बैठक में शराब ,कबाब का हिसाब एसईसीएल के खाते में लेने की चर्चा सुर्ख़ियों में है।

बता दें कि पर्यटन स्थल सतरेंगा सरकारी अधिकारियो के लिए मौज मस्ती का अड्डा बन गया है। बुधवार को एसईसीएल कुसमुण्डा के अफसरों ने पिकनिक स्पॉट सतरेंगा में मीटिंग के बहाने जमकर मस्ती की। सूत्रों की माने तो सरकारी धन पर हुए इस मीटिंग में महंगे शराब के साथ कबाब का भी अधिकारियों ने आनंद लिया।  सूत्रों की माने तो संयुक्त सलाहकार समिति की बैठक में ऑफिसर एसोसिएशन ने भी पार्टी का मजा लिया। कहा तो यह भी न रहा है कि सतरेंगा में पार्टी में लाखों लुटाया गया है।