KORBA: पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 7 लाख रुपये के साथ 6 जुआरी गिरफ्तार

92

कोरबा– थाना उरगा पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए चिचोली जंगल में जुआ खेल रहे 6 जुआरियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मौके से 44,850 रुपये नगद, 11 मोटर साइकिलें, और 5 मोबाइल फोन समेत कुल 7 लाख रुपये के मूल्य की संपत्ति जब्त की है।

पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी के निर्देशानुसार जिले में अवैध गतिविधियों और असामाजिक तत्वों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है। इस अभियान के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यूबीएस चौहान और नगर पुलिस अधीक्षक भूषण एक्का और रवींद्र कुमार मीणा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी प्रेमचंद साहू ने यह कार्रवाई की।

मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने चिचोली जंगल में स्थित जुआ फड़ पर छापा मारा। जैसे ही पुलिस वहां पहुंची, जुआरी भागने लगे, लेकिन पुलिस ने 6 जुआरियों को धर दबोचा। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में अंकित महंत, रामकिशोर राठौर, अशोक पंडा, दिनेश कुमार टंडन, मुकेश मेहरा और उपेन्द्र राठौर शामिल हैं।

पुलिस ने मौके से जो 11 मोटर साइकिलें जब्त की हैं, उनकी जानकारी इस प्रकार है:

1. Splendor Plus (CG 12BB 3921)

2. CB.Z (CG 11CK 3961)

3. Honda 110 (सोल्ड)

4. Passion (CG 11BE 5797)

5. Honda SP (CG 11BG 3362)

6. Passion Pro (CG 11AT 9660)

7. Splendor Smart (CG 11AF 2118)

8. Passion X Pro (CG 04LM 8932)

9. Hero Splendor Plus (CG 11BD 4622)

10. Hero HF Deluxe (CG 11AX 3115)

11. Honda SP Shine (CG 11AZ 9071)

अन्य जुआरी जो मौके से फरार हो गए थे, उनकी तलाश जारी है। इस कार्रवाई में प्रआर सचिन नवनीत, आर झंगल मँझवार, श्याम एक्का, और नितेश निवासी का विशेष योगदान रहा।

पुलिस का यह कदम जिले में अवैध गतिविधियों पर लगाम लगाने के लिए एक महत्वपूर्ण प्रयास माना जा रहा है।