कोरबा। Korba Power Company : केंद्रीय विद्युत प्राधिकरण भारत सरकार की ओर से जारी रिपोर्ट में वित्तीय वर्ष 2023-24 की प्रथम तिमाही में छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत उत्पादन कंपनी ने 85.71 प्रतिशत प्लांट लोड फैक्टर (पीएलएफ) दर्ज कर देश की श्रेष्ठ उत्पादन कंपनी होने का खिताब अपने नाम किया।
हसदेव ताप विद्युत गृह कोरबा पश्चिम के मुख्य अभियंता संजय शर्मा ने बताया कि पीएलएफ का अर्थ, एक विशेष समय अवधि के लिए संयंत्र द्वारा उत्पन्न बिजली की केडब्ल्यूएच (यूनिट) का अनुपात और किलोवाट में अनुबंधित क्षमता को उसी समय अवधि में घंटों की संख्या से गुणा किया जाता है। उन्होंने इस उपलब्धि पर उत्पादन कंपनी के सभी अधिकारी- कर्मचारियों के निरंतर और अथक परिश्रम को बताया। उत्पादन कंपनी के प्रबंध निदेशक संजीव कटियार की अगुवाई में लगातार उत्पादन कंपनी बेहतर प्रदर्शन कर रही है। प्रदेश विद्युत अभियंता संघ के अध्यक्ष राजेश पांडेय ने भी कंपनी के कर्मठ अभियंताओं और कर्मचारियों को इस उपलब्धि को आगे बनाए रखने के लिए सतत् उत्कृष्ट कार्य करते रहने कहा।