KORBA SECL : दीपका खदान में डीजल चोरी: तीन मेंटनेंस स्टॉफ पकड़े गए

0
19
Oplus_131072

कोरबा–  SECL दीपका खदान में बड़े मशीनरी के मेंटेनेंस करने वाले निजी कंपनी के तीन कर्मचारियों को डीजल चोरी के आरोप में पकड़ा गया है। इन कर्मचारियों ने मशीनरी के मेंटेनेंस के दौरान 110 लीटर डीजल चोरी किया था.

पकड़े गए कर्मचारियों के नाम जय प्रकाश, संजय कुमार और सुमीत कुमार हैं। ये तीनों निजी कंपनी के मेंटनेंस स्टॉफ के सदस्य हैं.

एसईसीएल सुरक्षा निरीक्षक मोहम्मद असलम ने बताया कि सीआईएसएफ कंट्रोल रूम से सूचना मिली थी कि दीपका वर्कशाप में खड़े डंफर क्रमांक 1866 में वाहन पर कार्यरत मेंटनेंस स्टाफ द्वारा डीजल चोरी की जा रही है.

मौके पर पहुंचकर सीआईएसएफ ने 5 जरीकेन में 110 लीटर डीजल और तीन व्यक्तियों को पकड़ लिया. इसके बाद वरिष्ठ अधिकारियों को सूचित किया गया और डीजल फिलींग टीम को बुलाकर डम्पर क्रमांक 1866 की जांच की गई.

जांच में पता चला कि डम्पर में 110 लीटर डीजल कम है. इसके बाद तीनों व्यक्तियों को थाने ले जाया गया.

यह पहला मामला नहीं है जब निजी कंपनी के मेंटनेंस स्टॉफ द्वारा डीजल चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है. इससे पहले भी कई मामले सामने आ चुके हैं.

इस मामले में एसईसीएल सुरक्षा विभाग ने निजी कंपनी का नाम दर्ज नहीं किया है, लेकिन जांच जारी है.