Korba : SP ने बदले 10 थानेदार के प्रभार.. नही बदले बालको थानेदार, देखें सूची…

0
221

कोरबा। सख्त कप्तान सिद्दार्थ तिवारी ने जिले 4 थानेदारो के ट्रांसफर के बाद 10 थानेदार के प्रभार में फेरबदल आदेश जारी किया है। जारी आदेश में नए सिरे से पोस्टिंग की गई है। मजे वाली बात यह है बालको थानेदार के ट्रांसफर बाद भी अभी तक रिलीव नही हुए है।

 

राज्य सरकार के ट्रांसफर आदेश के बाद जिले तीन टीआई रिलीव हो गए लेकिन बालको थाना प्रभारी शासन के आदेश का उलंघन करते अभी बालको थाना की कुर्सी से चिपके है। एसपी सिद्दार्थ ने निरीक्षक,एक प्रशिक्षु उपुअ , एक उपनिरीक्षक के साथ सहायक उप निरीक्षक के प्रभार में फेरबदल किया है।

देखें सूची..