KORBA: माँ मड़वारानी के दरबार पहुँचे विधानसभा अध्यक्ष …सपत्नीक पूजा अर्चना कर टेका माथा…

319

लकोरबा। गुरुवार को नवरात्रि के चौथे दिन विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत अपनी पत्नी कोरबा सांसद ज्योत्सना महंत के साथ मड़वारानी में स्थित माँ मड़वारानी के दरबार पहुँचे। उन्होंने मां मड़वारानी का दर्शन कर सुख समृद्धि की कामना की।

बता दें कि विधानसभा का अध्यक्ष नवरात्र पर देवी दर्शन कर क्षेत्र के लोगों के लिए खुशहाली की कामना करते है। इस कड़ी में वे सपत्नीक आज सुबह मड़वारानी पहुचंकर माता के दरबार मे माथा टेका और आशीर्वाद लिया। इस मौके पर सांसद ज्योत्सना महंत, सूरज महंत, हरीश परसाई, किरण चौरसिया, उरगा थानेदार सनत सोनवानी उपस्थित रहे।