कोरबा। बांगो थाना के अंतर्गत आने वाले सलिहाभांठा समीप तेज रफ्तार बोलेरो की चपेट में आने से एक परिवार के तीन सदस्यों की मौत हो गई है। प्राथमिक जानकारी के अनुसार युवक अपने परिवार को ससुराल छोड़ने जा रहा था। इसी दौरान बोलेरो ने ठोकर मार दी। जिससे वाहन सवार तीन लोगों की मौके पर मौत हो गई है।
बता दें कि गाेवा में रहकर काम कर रहा युवक राजा मरपच्ची एक सप्ताह पहले दशहरा देखने के लिए अपने गांव खर्सीपारा-सलिहाभाठा, बांगाे आया था। जहां दशहरा देखने के बाद कल साेमवार काे वह वापस गाेवा जाने वाला था। इसके लिए वह आज दाेपहर अपनी पत्नी व तीन बच्चाें काे वापस अपने ससुराल छाेड़ने जा रहा था। गुरसिया-जटगा राेड पर सलिहाभाठा के आगे बाेलेराे के चालक ने तेज रफ्तार व लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाते हुए टक्कर मार दी। माैके पर ही युवक एवं 5 साल की बेटी समेत तीन लाेगाें की माैत हाे गई। जबकि उसकी पत्नी व बच्चे गंभीर रूप से घायल हाे गए। उन्हें पाेड़ी-उपराेड़ा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया। जहां से महिला व बच्चे की गंभीर हालत देखते हुए जिला अस्पताल रिफर किया गया है।