The Duniyadari: क्योंकि सास भी कभी बहू थी सीजन 2 को दर्शकों का खूब प्यार मिल रहा है. स्मृति ईरानी और अमर उपाध्याय का सादगी भरा प्यार देख लोगों को पुराने दिन याद आ गए हैं. वक्त भले ही बदल गया हो, लेकिन मेकर्स ने इस शो की सादगी को बरकरार रखा है. क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2 को दर्शक एक बार फिर से अपने परिवार के साथ देख रहे हैं.
क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2 की एक और खास बात ये है कि मेकर्स ने पुरानी स्टार कास्ट के कई अहम किरदारों को बदला नहीं है. पहले सीजन के कई किरदार नए सीजन में भी देखने को मिल रहे हैं. हालांकि इसी बीच ये चर्चा भी तेज हो गई है कि क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2 के लिए सितारे कितनी फीस चार्ज कर रहे हैं?
बॉलीवुडशादी की रिपोर्ट्स के मुताबिक क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2 की लीड एक्ट्रेस स्मृति ईरानी को तुलसी के किरदार के सबसे ज्यादा फीस मिल रही है. माना जा रहा है कि एक्ट्रेस एक एपिसोड के लिए 10-12 लाख रुपये ले रही हैं. अगर ये खबर सही है तो वो टीवी की सबसे ज्यादा फीस चार्ज करने वाली एक्ट्रेस बन जाएंगी.
क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2 में तुलसी के बाद अगर कोई दूसरा अहम किरदार है तो वो मिहिर विरानी का है, जिसे अमर उपाध्याय निभा रहे हैं. फिर से इस शो का हिस्सा बनकर अमर बेहद खुश हैं. वहीं पता चला है कि अमर इस शो के एक एपिसोड के लिए 1.5 लाख रुपये वसूल रहे हैं.
हितेन तेजवानी की भी क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2 में वापसी हो गई है. फैन्स उन्हें फिर से शो का हिस्सा बना देख काफी खुश हैं. हितेन शो में करण का किरदार निभा रहे हैं. रिपोर्ट के मुताबिक हितेन एक एपिसोड के लिए 1-1.5 लाख रुपये की फीस चार्ज कर रहे हैं.
शक्ति आनंद क्योंकि सास भी कभी बहू 2 की स्टार कास्ट में शामिल हैं. वो पहले सीजन में भी नजर आ चुके हैं. शक्ति सीरियल में हेमंत विरानी के किरदार में नजर आ रहे हैं. उन्हें लेकर कहा जा रहा है कि वो एक एपिसोड के लिए 80 से 1 लाख तक की फीस चार्ज कर रहे हैं.