Leader Honesty : पार्षद का क्षोभ…भरी सभा में अपने ही गालों पर चप्पल से मारा तमाचा…VIDEO

0
328

अनाकापल्ली। Leader Honesty : चुनाव से पहले मतदाताओं को रिझाने के लिए नेता कई तरह के वादे करते हैं। चाहे वो विधान सभा चुनाव हो, लोक सभा चुनाव हो, पंचायत चुनाव हो। बिजली आएगी, पुल बनवाएंगे, सड़कें बनवाएंगे आदि।

वादे पूरे न कर पाने का क्षोभ

गौरतलब है कि बहुत कम नेता ये वादे पूरे करते हैं। ज़्यादातर नेता वोट मिलने के बाद वोटर्स को किया वादा भूल ही जाते हैं। आंध्र प्रदेश के एक पार्षद ने भी वोटर्स से कई वादे किए। चुनाव जीतने के बाद भी वो वादे पूरे न कर पाया। गुस्से में आकर एक सभा के दौरान ये पार्षद खुद को अपने ही गालों पर बैक टू बैक चप्पल मारने लगे।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, आंध्र प्रदेश के अनाकापल्ली ज़िले का पार्षद है मुलापार्थी रामराजू। 40 साल के रामराजू ने चुनाव से पहले वोटर्स से कई तरह के वादे किए थे। राजू उन वादों को पूरा नहीं कर पाया। एक सभा के दौरान उसने खुद को चप्पल से पीटा। नर्सीपटनम म्युनिसिपाल्टी के पार्षद रामराजू ने कहा कि उसने बहुत कोशिशें की लेकिन कुछ न कर सका। पार्षद ने स्थानीय सिविक बॉडी अधिकारियों पर समस्याओं को नज़रअंदाज़ करने का भी आरोप लगाया है। पार्षद रामराजू ने कहा कि सिविक बॉडी मीटींग में मर जाना अच्छा है।

तेलुगु देसम पार्टी (TDP) ने अपने आधिकारिक ट्वीटर अकाउंट पर पार्षद का वीडियो शेयर किया है। स्थानीय चुनाव में रामराजू को TDP का समर्थन मिला था। ट्वीट में लिखा गया कि लिंगापुरम गांव के आदिवासी प्रतिनिधि हैं रामराजू। पार्षद बनन के 30 महीने बाद भी वो अपने गांव में एक नल नहीं लगवा पाए। सोशल मीडिया (Leader Honesty) पर पार्षद का ये वीडियो तेज़ी से वायरल हो रहा है। https://twitter.com/JaiTDP/status/1685933496320356352