Leakage Gas Cylinder : गैस सिलेंडर में लीकेज से लगी भीषण आग…2 की मौत 16 झुलसे

0
150
फर्रुखाबाद। Leakage Gas Cylinder : देवी जागरण के दौरान घर में प्रसाद बनाते वक्त लीकेज सिलेंडर में आग लग गई। जब तक आग पर काबू पाया जाता, तब तक आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। इससे चार वर्षीय बालक व एक वृद्धा की मौत हो गई। 16 लोग गंभीर रूप से झुलसकर घायल हो गए। इसमें दो की हालत नाजुक देख उन्हें डा. राममनोहर लोहिया अस्पताल से आयुर्विज्ञान संस्थान सैफई के लिए रेफर कर दिया गया।

सिलिंडर में लीकेज के कारण लगी आग

कायमगंज के गांव भटासा में बृजभान जाटव के घर देवी जागरण का कार्यक्रम था। सुबह चार बजे भोजन प्रसाद बनाया जा रहा था। उसी दौरान लीकेज सिलिंडर में आग लग गई। घर में मौजूद लोगों ने आग बुझाने के लिए उसका पाइप खींचा। इससे आग ने विकराल रूप धारण कर लिया।

आग से 2 की मौत

इसमें बृजभान का चार वर्षीय पौत्र आर्यन्स पुत्र मुकेश और बृजभान की 60 वर्षीय पत्नी शांति देवी की झुलसकर मौके पर ही मौत हो गई। इसके अलावा आग से अनोज कुमार, उनकी पत्नी अमरावती, नितिन कुमार व जनपद अलीगढ़ में तैनात पुलिस कांस्टेबल जनपद एटा के थाना राजारामपुर निवासी अनिल कुमार, रामऔतार, सिया देवी, राजन, राकेश कुमार, गंगा श्री, दीपक, शिमिला, सुरेंद्र कुमार, पूजा, रेशमा देवी, सीमा, संजय कुमार गंभीर रूप से झुलस गए।

गंभीर रूप से झुलसा सिपाही

घर में लगी आग से मची चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग जमा हो गए और किसी तरह से आग पर काबू पाया। गंभीर रूप से झुलसे लोगों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कायमगंज और नवाबगंज में भर्ती कराया गया। इसमें गंभीर रूप से झुलसे पुलिस के सिपाही अनिल कुमार के अलावा अमरावती, अनुज व नितिन को डा. राममनोहर लोहिया अस्पताल लाया गया। वहां से अनुज व अमरावती की हालत नाजुक देख उन्हें आयुर्विज्ञान संस्थान सैंफई (Leakage Gas Cylinder) के लिए रेफर कर दिया गया। घटना के बाद गांव में उपजिलाधिकारी संजय कुमार, क्षेत्राधिकारी मोहम्मदाबाद, कोतवाली प्रभारी जयप्रकाश पाल मौके पर पहुंचे और घटना के संबंध में जानकारी जुटाई। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. अवनींद्र कुमार लोहिया अस्पताल में झुलसे लोगों से बातचीत कर रहे हैं।