Letter to TV Channels : कांग्रेस ने भाजपा के 2 प्रवक्ताओं को किया प्रतिबंधित…TV चैनलों को कांग्रेस मीडिया विभाग ने लिखा पत्र…जानिये क्या है वजह

0
445

रायपुर। Letter to TV Channels : कांग्रेस ने भाजपा के दो प्रवक्ताओं को प्रतिबंधित कर दिया है। कांग्रेस ने सभी टीवी चैनलों को संबोधित पत्र में कहा है कि भाजपा के दो प्रवक्ता संजय श्रीवास्तव और पूर्व मंत्री केदार कश्यप के साथ किसी भी टीवी डिबेट में कांग्रेस पार्टी का कोई भी प्रवक्ता भाग नहीं लेगा। कांग्रेस ने अपने पत्र में कहा है कि इन दोनों प्रवक्ताओं ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और बिरनपुर की घटना को लेकर आपत्तिजनक बातें सोशल मीडिया में की थी।

कांग्रेस मीडिया विभाग के चेयरमैन सुशील आनंद शुक्ला की तरफ से जारी पत्र में कहा गया है कि जिस तरह की टिप्पणी की गयी, वो काफी अमर्यादित है, ऐसे में पार्टी ने तय किया है कि वो किसी भी टीवी डिबेट में भाजपा के इन दो प्रवक्ताओं के साथ भाग नहीं लेगी।