Letter to TV Channels: Now BJP has banned 2 spokespersons of Congress… know what is the reason?
Letter to TV Channels
RO - 12460/ 2
रायपुर। Letter to TV Channels : छत्तीसगढ़ की राजनीति में इन दिनों बहुत उठापटक चल रही है। राजनीतिक पार्टियां एक-दूसरे के प्रवक्ता पर प्रतिबंध लगा रही है। पिछले दिनों कांग्रेस ने भाजपा के दो प्रवक्ताओं को प्रतिबंधित किया था, मतलब ये कहा था कि उनके साथ टीवी डिबेट में हिस्सा नहीं लेंगे। अब भाजपा ने कांग्रेस के दो प्रवक्ताओं को प्रतिबंधित किया है। भाजपा प्रदेश महामंत्री केदार कश्यप ने सभी टीवी चैनल को लिखे पत्र में कहा है कि कांग्रेस प्रवक्ता सुशील आनंद शुक्ला और धनंजय सिंह ठाकुर के साथ भाजपा के प्रवक्ता टीवी डिबेट (Letter to TV Channels) में हिस्सा नहीं लेंगे। This image has an empty alt attribute; its file name is image-50-460x1024.png