List of BJP candidates: छत्तीसगढ़ की 11 सीटों में से 3 पर महिला उम्मीदवार, रायपुर से मंत्री बृृजमोहन अग्रवाल, कोरबा से सरोज पांडेय को टिकट, 9 नए चेहरों को मौका

0
263

नई दिल्ली/रायपुर। List of BJP candidates: बीजेपी ने शनिवार शाम लोकसभा चुनाव के लिए 195 सीटों के लिए अपने उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है। प्रधानमंत्री वाराणासी से लोकसभा चुनाव लड़ेंगे। बीजेपी के पहली लिस्ट में 28 महिलाओं को मौका दिया गया है। छत्तीसगढ़ की कुल 11 सीटों में से 3 सीट कोरबा, जांजगीर चांपा और महासमुंद से महिला को उम्मीदवार बनाया गया है।

 

महिला उम्मीदवारों में कोरबा से सरोज पांडेय, जांजगीर चांपा से कमलेश जांगड़े और महासमुंद से रूप कुमार चौधरी को उम्मीदवार बनाया गया है। वहीं पूर्व मंत्री व रायपुर ​दक्षिण विधायक बृजमोहन अग्रवाल को रायपुर लोकसभा सीट से प्रत्याशी होंगे। राजनांदगांव सांसद संतोष पांडेय और दुर्ग सांसद विजय बघेल को पार्टी ने दोबारा मौका दिया है।

Big Breaking: List of BJP candidates: 195 सीटों पर बीजेपी के उम्मीदवार घोषित, रायपुर से बृृजमोहन अग्रवाल, कोरबा से सरोज पांडेय को टिकट

बिलासपुर से तोखन साहू, रायगढ़ से राधेश्याम राठिया, सरगुजा से चिंतामणी महाराज, बस्तर महेश कश्यप और कांकेर भोजराज नाग को पार्टी का उम्मीदवार बनाया गया है।