कोरबा। Little Wonders Play School : लिटिल वंडर्स प्ले स्कूल कोरबा पश्चिम का पांचवां वार्षिकोत्सव, 14 फ़रवरी को पूर्ण हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। स्कूल के फाउंडर श्रीमती नाडिग ने अपने उद्बोधन में बच्चों की सराहना करते हुए बच्चों के अभिभावकों को धन्यवाद दिया और उन्होने कहा कि प्ले स्कूल के संचालन का उद्देश्य नौनिहालों को बेहतर सीख के साथ नेक इंसान बनाना है। उन्होंने स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों के अभिभावको का आभार जताया और कहा धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि के उपस्थित डॉ मंजुला साहू ने कहा कि आप उम्र के किसी भी पड़ाव पर हों,अपने दिल के बच्चे को सदा ज़िंदा रखिये। वे बचपन का दौर याद करते हुए मंच पर भावुक हो गई और कहा लिटिल वंडर्स प्ले स्कूल जिस थीम पर काम कर रही वो तारीफे काबिल है। छोटी सी उम्र में नौनिहालों को सांस्कृतिक, खेल कूद और सोशल एक्टीविटीज के माध्यम से नेक दिल बनाने का काम कर रहे है।

बता दें कि खेल खेल में जीवन के दिनचर्या के साथ शब्दो को बोलने की परखने की कांसेप्ट सिखने और सिखाने का ही नाम बचपन है। इसी थीम पर काम कर रहे लिटिल वंडर्स प्ले स्कूल। स्कूल की नींव रखने वाली श्रीमती वसुमती नाडिग रायपुर से बच्चों और शिक्षकों के उत्साह वर्धन के पहुंची थी। उन्होनें कहा इस विद्यालय की नींव 1916 में रसायनविज्ञ श्रीमती मालती जोशी और वुमेंस वर्किंग एसोसिएशन के द्वारा रखा गया था। स्कूल संचालन का मूल उद्देश्य प्ले स्कूल से आवास परिसर 3 से 5 किलोमीटर की दूरी पर है। नन्हें मुन्ने बच्चों की समस्या को देखते हुए यह एक छोटा सा बीज बोया गया था जो 5 वर्षों में एक स्वस्थ पौधा बनकर उभरा है।

प्ले स्कूल संचालिका श्रीमती संगीता जैन ने बताया कि पढ़ाई के साथ साथ यहाँ हर त्योहार पूर्व सांस्कृतिक तरीक़े से मनाया जाता है।ताकि बच्चों को संस्कारी बनाया जा सके ।खेल कूद व्यायाम के माध्यम से तंदुरस्त रहने के गुर सिखाए जाते है ।प्ले स्कूल की शिक्षिका पल्लवी व वसु मैडम की मेहनत से स्कूल नई उड़ान भर रही है। श्रीमती नाडिग ने अपने उद्बोधन में बच्चों की सराहना करते हुए बच्चों के अभिभावकों को धन्यवाद दिया कि उन्होने इस प्ले स्कूल पर विश्वास जताया और अपने नौनिहालों को स्कूल भेजा।

उन्होंने कहा कि इन बच्चों के कारण ही वे कोरबा से अभी भी अपना अटैचमेंट रखती है । बच्चों की शानदार मनमोहक नृत्य और गीतों ने दर्शकों को मंत्र मुग्ध कर दिया। प्रसिद्ध संगीतज्ञ श्रीमति शर्मिष्ठा सिन्हा का पूर्ण समर्पण इन बच्चों के प्रदर्शन में दिखा।वे नियमित रूप से इन बच्चों को संगीत सिखाती हैं ।अपने उद्बोधन में श्रीमती सिन्हा ने कहा कि इन बच्चों के मध्य आकर वे अपनी सारी चिंता भूल जाती हैं और नयी ऊर्जा और स्फूर्ति महसूस करती हैं। विशिष्ट अतिथि डॉक्टर मंजुला साहू ने कहा कि आप उम्र के किसी भी पड़ाव पर हों,अपने दिल के बच्चे को सदा ज़िंदा रखिये ।बचपन स्वस्थ जीवन की उम्र बढ़ा देता है। बच्चों के बीच ज़रूर कुछ समय व्यतीत करें। संकल्प महिला मंडल की सचिव श्रीमती राठौर ने भी बच्चों की तारीफ़ कर उनका उत्साह वर्धन प्रोत्साहित किया।

कार्यक्रम का संचालन स्कूल की पूर्व छात्रा नन्हीं मायरा राठौड़ ने किया और सभी का मन मोह लिया ।श्रीमती मधु जायसवाल ने संचालन में सराहनीय योगदान दिया। वुमेंस वर्किंग एसोसिएशन की सदस्याएँ भी उपस्थित थी।वर्ष भर की गतिविधियों के इनाम वितरण के बाद संचालिका संगीता जैन ने सभी का आभार व्यक्त किया और सभी से अनुरोध किया कि वे अपने बच्चों को इस स्कूल (Little Wonders Play School) में भेजें।