LIVE VIDEO: रायगढ़ में CM साय का रोड शो , लोकसभा स्पीकर के साथ सामाजिक भवन का करेंगे लोकार्पण

296

रायगढ़/रायपुर। live: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय बुधवार को रायगढ़ में रोड शो कर रहे हैं। सीएम बनने के बाद उनका यह पहला छत्तीसगढ़ दौरा है। साय का जगह-जगह स्वागत किया जा रहा है। इसके लिए रोड पर बड़े-बड़े स्वागत द्वार बनाए गए हैं। सीएम साय के साथ मंत्री ओपी चौधरी भी मौजूद हैं। सीएम का रोड शाम कबीर चौक रायगढ़ से शुरू होकर बीजेपी दफ्तर में समाप्त होगा।

देखें लाइव.