व्याख्याता के घर से 50 हजार रुपए कैश व सोने-चांदी के जेवर सहित डेढ़ लाख का चोरी…

0
33

बिलासपुर- गोबरीपाट में किराए के मकान में रहने वाले व्याख्याता के घर से 50 हजार रुपए कैश व सोने-चांदी के जेवर सहित डेढ़ लाख का मामल चोरी हो गया। कोटा पुलिस ने बुधवार को मामला दर्ज किया है। तखतपुर ग्राम केकती निवासी हरप्रसाद कौशिक वर्तमान में ग्राम शीश में व्याख्याता हैं।

वे गोबरीपाट बाजार चौक में पन्नालाल सोनी के मकान में पिछले 10 साल से किराए पर रहते हैं। 29 अक्टूबर को वे दीपावली मनाने परिवार के साथ ग्राम केकती चले गए थे। मंगलवार की शाम गोबरीपाट लौटे।

दरवाजे का ताला खोलकर अंदर गए तो दूसरे कमरे का दरवाजा का ताला टूटा हुआ मिला। कमरे अंदर आलमारी का लॉकर खुला मिला। इसमें रखे 50 हजार रुपए नकदी व सोने-चांदी के जेवर चोरी हो चुके थे।